द्वारिका नगरी की वैज्ञानिक कहानी जब तक द्वारकानगरी की खोज नहीं हुई थी, तब तक ये महज एक किवंदती के तौर पर कथाओं में जीवित रही. एक समय था, जब लोग कहते थे कि द्वारिका नगरी एक काल्पनिक नगर है, लेकिन इस कल्पना को सच साबित कर दिखाया ऑर्कियोलॉजिस्ट प्रो. एसआर राव ने.
प्रो. राव और उनकी टीम ने 1979-80 में समुद्र में 560 मीटर लंबी द्वारिका की दीवार की खोज की. साथ में उन्हें वहां पर उस समय के बर्तन भी मिले, जो...