ताज़ी हवा, एक खोज
ये इस शहर को हुआ क्या ? शहर तो दिख नहीं रहा हर तरफ सिर्फ धुआँ ही धुआं है. बिहार ने प्रदूषण में गोल्ड मैडल जीता है. बिहार में हवा बहुत जहरीली हो गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, 16 नवंबर (बुधवार) को सुबह करीब 7 बजे बेतिया का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 430. बेगुसराय का 425, सीवान का 416 और पुर्णिया में 414 दर्ज किया गया. बिहार के इन शहरों में सांस लेने का मतलब है कि आप रोज़ एक...
0 Comments 0 Shares 6876 Views 0 Reviews