मध्यप्रदेश से पुलिस का क़ाफ़िला अतीक अहमद (Atique Ahmed News) को लेकर चल चुका था. पूरे रास्ते भर अतीक के चेहरे पर ख़ौफ़ बना रहा. इसी बीच मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश बॉर्डर के पास अतीक को लेकर आ रहा पुलिस का क़ाफ़िला अचानक से रूक गया. शिवपुरी से झांसी के बीच अतीक के वज्र वाहन से अचानक एक गाय टकरा गई. इसके बाद ड्राइवर ने झम्म से ब्रेक लगा दिया. गनीमत रही कि वैन पलटी नहीं। साथ में चल रही पुलिस और मीडिया की दर्जनों गाड़ियां भी तुरंत रूक गईं.
स्पीड में चल रही गाड़ियों के बीच में अचानक से रुकने का कारण कोई समझ नहीं पाया. गाड़ी से टक्कर इतनी तेज़ थी कि इससे गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. गनीमत रही कि वैन पलटने से बच गई. उसके बाद पूरे क़ाफ़िले को कुछ देर के लिए रोका गया और उसके बाद यह क़ाफ़िला आगे के लिए रवाना हुआ.

#ninetv #bhokal
मध्यप्रदेश से पुलिस का क़ाफ़िला अतीक अहमद (Atique Ahmed News) को लेकर चल चुका था. पूरे रास्ते भर अतीक के चेहरे पर ख़ौफ़ बना रहा. इसी बीच मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश बॉर्डर के पास अतीक को लेकर आ रहा पुलिस का क़ाफ़िला अचानक से रूक गया. शिवपुरी से झांसी के बीच अतीक के वज्र वाहन से अचानक एक गाय टकरा गई. इसके बाद ड्राइवर ने झम्म से ब्रेक लगा दिया. गनीमत रही कि वैन पलटी नहीं। साथ में चल रही पुलिस और मीडिया की दर्जनों गाड़ियां भी तुरंत रूक गईं. स्पीड में चल रही गाड़ियों के बीच में अचानक से रुकने का कारण कोई समझ नहीं पाया. गाड़ी से टक्कर इतनी तेज़ थी कि इससे गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. गनीमत रही कि वैन पलटने से बच गई. उसके बाद पूरे क़ाफ़िले को कुछ देर के लिए रोका गया और उसके बाद यह क़ाफ़िला आगे के लिए रवाना हुआ. #ninetv #bhokal
Like
Love
2
0 Comments 0 Shares 528 Views 0 Reviews