रेमो का जन्म हुआ था 2 अप्रैल 1974 को कर्नाटक के बेंगलुरु में. लडके का नाम रखा गया रमेश गोपी लेकिन लड़के को ये नाम कुछ जमा नहीं . थोड़ा जब बड़े हुए और कुछ दिमाग के स्क्रू चलने शुरू हुए तो भाई साहब ने अपना नाम ख़ुद ही बदल लिया और बन गए रेमो डिसूज़ा.जब रेमो ने अपना नाम बदला तब वो पढ़ाई-लिखाई को ताक में रख कर डांसर बनने मुंबई आ चुके थे और पढाई-लिखाई भी कितनी, सिर्फ दसवीं.

ये भी पढ़ें –महेश भट्ट ने आलिया को सातवां वचन देने से क्यों रोंका ?

पैसे की तंगी, खाने को कुछ नहीं
मुंबई आने के साथ ही रेमो का स्ट्रगल शुरू हो चुका था. कोई गॉडफादर तो था नहीं. लिहाज़ा खाने से लेकर रहने तक की सब व्यवस्था ख़ुद ही करनी थी. इसके लिए रेमो ने 3 दोस्तों के साथ मिलकर डांस क्लास शुरू की लेकिन कई बार एक भी स्टूडेंट नहीं होता था. ऐसे में कई दिन तक भूखा भी रहना पड़ा, पैसे की तंगी का भी सामना करना पड़ा लेकिन इसी बीच रेमो को एक लड़की से प्यार हो गया. नाम था लिजेल. लिजेल, रेमो के स्ट्रगल के दिनों में हमेशा उनके साथ खड़ी रही और आगे चलकर दोनों ने शादी कर ली.

#ninetv #bhokal
रेमो का जन्म हुआ था 2 अप्रैल 1974 को कर्नाटक के बेंगलुरु में. लडके का नाम रखा गया रमेश गोपी लेकिन लड़के को ये नाम कुछ जमा नहीं . थोड़ा जब बड़े हुए और कुछ दिमाग के स्क्रू चलने शुरू हुए तो भाई साहब ने अपना नाम ख़ुद ही बदल लिया और बन गए रेमो डिसूज़ा.जब रेमो ने अपना नाम बदला तब वो पढ़ाई-लिखाई को ताक में रख कर डांसर बनने मुंबई आ चुके थे और पढाई-लिखाई भी कितनी, सिर्फ दसवीं. ये भी पढ़ें –महेश भट्ट ने आलिया को सातवां वचन देने से क्यों रोंका ? पैसे की तंगी, खाने को कुछ नहीं मुंबई आने के साथ ही रेमो का स्ट्रगल शुरू हो चुका था. कोई गॉडफादर तो था नहीं. लिहाज़ा खाने से लेकर रहने तक की सब व्यवस्था ख़ुद ही करनी थी. इसके लिए रेमो ने 3 दोस्तों के साथ मिलकर डांस क्लास शुरू की लेकिन कई बार एक भी स्टूडेंट नहीं होता था. ऐसे में कई दिन तक भूखा भी रहना पड़ा, पैसे की तंगी का भी सामना करना पड़ा लेकिन इसी बीच रेमो को एक लड़की से प्यार हो गया. नाम था लिजेल. लिजेल, रेमो के स्ट्रगल के दिनों में हमेशा उनके साथ खड़ी रही और आगे चलकर दोनों ने शादी कर ली. #ninetv #bhokal
Like
1
0 Comments 0 Shares 478 Views 0 Reviews