ट्रम्प की बेटी और दामाद हुए उनसे दूर. बाग़बान फ़िल्म देखते हुए पकड़े गए ट्रम्प.  
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को 2024 में फिर प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट बनने का ऐलान किया. इसके कुछ देर बाद ही ट्रम्प की बेटी इवांका ने कहा- मैं पिता से बहुत प्यार करती हूं, लेकिन सियासत से दूर रहूंगी. उनके लिए कैम्पेन भी नहीं करूंगी. मुझे अपनी परिवार और बच्चों की परवरिश पे ध्यान देना है. बेटी पराया धन होती है सब जानते हैं, लेकिन इतना ज़्यादा पराया भी नहीं होना था. इवांका ने 2017 के चुनाव में तगड़ी कैम्पेन की थी, जिसमें ट्रम्प ने छप्पड़-फाड़ जीत हासिल की थी. वो छप्पड़ इस बार फटने का बजाय सिर्फ लीक कर के न रह जाय, इस बात का डर ट्रम्प को है. 
 एक रिपोर्ट के अनुसार परिवार ने ही ट्रम्प को पेचिस कर रखा है की अए !नहीं लड़ना है तुम्हें इलेक्शन चुप-चाप से घर में बैठो. ट्रम्प का परिवार तो धड़कन फ़िल्म वाले परिवार से भी ज़्यादा खतरनाक है. जिस इंसान की बात उसके घर वाले नहीं सुन रहे उसकी बात जनता क्या हि सुनेगी. भगवान ऐसा परिवार किसी को न दे. 
खैर 2024 में हमे एक कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. जो अच्छा हो वो प्रेसिडेंट बने और देश संभाले. भौकाली कायम रहे. बने रहिए भौकाल के साथ.