गिरा एक और ब्रिज कुछ इस तरह से फुट ब्रिज ने आखरी सांस ली, न यात्रियों ने मूड के देखा न हि किसी ने आवाज़ दी. पैरों से ज़मीन खिसकना तो कहावतों में सुना था, लेकिन ऐसा हकीकत में हुआ है. लोगों के पैरों से फुट ब्रिज खिसक गया. ये बात आपके रोंगटे खड़े कर देगी, महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर बने फुट ओवरब्रिज का एक हिस्सा रविवार को गिर गया. इस दौरान ब्रिज से गुजर रहे कुछ यात्री 60 फीट की ऊंचाई से...