दिल के अरमा आंसुओं में बह गए
ये मौसम की बारिश, ये बारिश का पानी. पानी की बूंदें तुझे हि तो ढूंढे. शायद बारिश को न्यूजीलैंड बहुत पसंद आ गया है इसीलिए पानी न आओ देख रहा है न ताओ और लग रहा है बरसने बार बार.भारत और न्यूजीलैंड के बीच हेमिल्टन में रविवार को खेला गया वनडे मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. भारत ने 4.5 ओवर में बिना विकेट खोए 22 रन बनाए थे कि बारिश शुरू हो...
Like
1
0 Comments 0 Shares 8982 Views 0 Reviews