बिकने वाली है बिसलेरी बेटियां पराया धन होती हैं, सुना था. लेकिन इतना ज़्यादा भी पराया नहीं होना था. ये बात सुन के आपको तकलीफ तो होगी लेकिन होनी नहीं चाहिए. बुरा लगेगा लेकिन लगना भी नहीं चाहिए. क्यों कि आपका क्या जाता है. जा तो रहा है बिसलेरी वाले का धंधा. क्यों कि बेटी ने कर दिया है बिज़नेस संभालने से इनकार. एक डायलॉग बहुत मशहूर है जो यहाँ फिट बैठता है "वीमेन ". लड़कियाँ कब क्या करेंगी इसकी गारेंटी तो भगवान भी नहीं ले...