बेटियां पराया धन होती हैं, सुना था. लेकिन इतना ज़्यादा भी पराया नहीं होना था. ये बात सुन के आपको तकलीफ तो होगी लेकिन होनी नहीं चाहिए. बुरा लगेगा लेकिन लगना भी नहीं चाहिए. क्यों कि आपका क्या जाता है. जा तो रहा है बिसलेरी वाले का धंधा. क्यों कि बेटी ने कर दिया है बिज़नेस संभालने से इनकार. एक डायलॉग बहुत मशहूर है जो यहाँ फिट बैठता है "वीमेन ". लड़कियाँ कब क्या करेंगी इसकी गारेंटी तो भगवान भी नहीं ले सकता.    
खबर आई है कि सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड थम्स अप, गोल्ड स्पॉट और लिम्का को कोका-कोला को बेचने के लगभग तीन दशक बाद, रमेश चौहान बिसलेरी इंटरनेशनल को बेचने जा रहे हैं. 
वही बिसलेरी जो कभी बिलसेरी या बिलासेरी या फिर बिसहेरी के नाम से भी बिकती है. ये साउथ की फिल्म की तरह है. सामान एक लेकिन नाम कई. रिपोर्ट के मुताबिक टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TCPL) बिसलेरी को 6,000-7,000 करोड़ रुपए में खरीद रहा है. चलिए अब ये देखना मज़ेदार होगा कि बिसलेरी को टाटा किस तरह चलाती है. ज्ञान के साथ एंटरटेनमेंट के लिए देखते, पढ़ते और सुनते रहें भौकाल. बने रहिए हमारे साथ.