गांजे की लत में चूहे हुए बर्बाद, नारकोटिक्स टीम चूहों के बिल में घुसने के लिए हुई रवाना वो दूसरा ज़माना था जब चूहों को चीज़ स्लाइस या रोटी का टुकड़ा पसंद था. अब ज़माना बदल गया है और चूहों की खुराक भी बदल चुकी है. चूहे अब गांजा फुकने लगे हैं. मालूम है कि आप लोग यकीन नहीं करेंगे लेकिन सच है, और सच हमेशा कड़वा ही होता है. उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने कोर्ट में एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें कहा गया कि थाने में रखा 586 किलो गांजा चूहे खा...