वो दूसरा ज़माना था जब चूहों को चीज़ स्लाइस या रोटी का टुकड़ा पसंद था. अब ज़माना बदल गया है और चूहों की खुराक भी बदल चुकी है. चूहे अब गांजा फुकने लगे हैं. मालूम है कि आप लोग यकीन नहीं करेंगे लेकिन सच है, और सच हमेशा कड़वा ही होता है. 
उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने कोर्ट में एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें कहा गया कि थाने में रखा 586 किलो गांजा चूहे खा गए. चूहे खा गए, ये बात सुन के तो साफ़-साफ़ पता चल रहा है कि सच में गांजा कौन फुक रहा था. कुछ भी! मतलब कुछ भी! कोई ढंग का बहाना तो ढूंढ लेते. 
पुलिस ने बताया कि 586 किलो गांजा दो अलग-अलग मामलों में नारकोटिक्स ड्रग्स साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत जब्त किया गया था. कोर्ट भी ये बात सुन कर हैरान थी कि चूहे कैसे खा गए गांजा. कोर्ट ने पुलिस को सबूत पेश करने का निर्देश दिया है. चूहे भी अब क्रूज पार्टी करने लग गए क्या. बताया जा रहा है कि गांजा की कीमत पुरे 60 लाख रूपये थी. डर तो इस बात का है कि अब चूहे नशे में आके कोई ऐसी-वैसी हरकत न कर दें. चूहों ने अपने बिल का नाम उड़ता बिल कर  दिया है. बने रहिए भौकाल के साथ.