कोई पत्थर से न मारे, इस अबला ट्रेन को. जितना सुर्ख़ियों में आज कल ज़ोमाटो नहीं रहता और न हि उर्फी जावेद रहती है, उससे ज़्यादा तो वंदे भारत एक्सप्रेस रहती है.इस ट्रेन में और मशहूर कार्टून डोरेमॉन के नोबिता में कुछ ज़्यादा अंतर नहीं. इस ट्रेन के साथ भी हर रोज़ कुछ होता हि रहता है जैसा नोबिता के साथ होता है.एक बार फिर इस अबला ट्रेन को किसी ने छेड़ दिया, इस बार जानवर नहीं इंसान थे. हिमाचल के ऊना जिले के अजनोली के नजदीक वंदे भारत एक्सप्रेस पर...