जितना सुर्ख़ियों में आज कल ज़ोमाटो नहीं रहता और न हि उर्फी जावेद रहती है, उससे ज़्यादा तो वंदे भारत एक्सप्रेस रहती है.
इस ट्रेन में और मशहूर कार्टून डोरेमॉन के नोबिता में कुछ ज़्यादा अंतर नहीं. इस ट्रेन के साथ भी हर रोज़ कुछ होता हि रहता है जैसा नोबिता के साथ होता है.
एक बार फिर इस अबला ट्रेन को किसी ने छेड़ दिया, इस बार जानवर नहीं इंसान थे. हिमाचल के ऊना जिले के अजनोली के नजदीक वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने का मामला सामने आया है. जिसका आरोप कुछ बच्चों पे लगा है.मामला सामने आने पर रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) ने जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह करीब 10.36 बजे अंब अंदौरा के लिए रवाना हुई थी. वहां से 2-3 किलोमीटर दूर किसी ने ट्रेन पर पथराव किया. जिससे वंदे भारत एक्सप्रेस के 3-4 कोच पर पत्थर के निशान पड़े हैं         
प्रवासियों के छोटे बच्चों पर पथराव करने का संदेह है. बच्चे मन के सच्चे लेकिन कभी-कभी ये मन के सच्चे भारी नुक्सान भी करवा देते हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने वाले शरारती तत्वों को ट्रेस किया जा रहा है. इसके बाद आज शाम अजनोली रेलवे फाटक के पास RPF ने प्रवासी बच्चों और उनके अभिभावकों को जागरूक किया गया. बने रहिए भौकाल के साथ.