जीटी रोड पे मुफ्त के टमाटर. आग लगे बस्ती में हम तो रहेंगे अपने मस्ती में. आपदा को अवसर में बदलना कोई इनसे सीखे.इमामगंज थाना क्षेत्र स्थित करासन पुल के निकट पिकअप वाहन पलटने के बाद उसमें मौजूद टमाटर लूटने के लिए होड़ लग गई. लोग भूके-नंगे की तरह पिकअप पर टूट पड़े. कोई बाल्टी तो कोई गमला ले कर पहुँच गया. आधे घंटे में पिकअप खाली कर डाला. कुछ लोग तो वहीं पे चिल्ला चिल्ला के बोल रहे थे कि आज झोर-भात ठूसेंगे. घटना स्थल पर ड्राइवर...
0 Shares
6810 Views
0 Reviews