हाँ थोड़ा दर्द हुआ पर चलता है
ये सेमि फाइनल में हार का दौर ख़तम क्यों नहीं होता बे !!! 2014 से हम सिर्फ सेमि फाइनल हारते जा रहे हैं .एक बार फिर हम लोग सेमि फाइनल में हार चुके हैं, हम तो हारे माही आ रे .अब तो सच में ऐसा ही लग रहा है की माही को बुलाना ही होगा तभी जा के कुछ हो पाएगा . अनहोनी को जो होनी कर दे उसका नाम था धोनी और धोनी के जाने के बाद सिर्फ अनहोनी ही हो रही है. होनी का तो नामो निशाँ मिट गया है .भारत की हार ने...
0 Comments 0 Shares 6879 Views 0 Reviews