सूर्या का छक्के पे छक्का, ज़िम्बावे हक्का बक्का . सूर्य आज फिर चमका है . जी हाँ सही सुना आपने, सूर्य कुमार यादव ने आज बॉल का धागा खोल डाला .13.3 ओवर तक भारत का स्कोर 101/4 था . इस वर्ल्ड कप के सबसे तूफानी बल्लेबाज साबित हुए सूर्या कुमार यादव के इरादे कुछ और ही थे . उन्होंने विकेट के चारों ओर जबरदस्त स्ट्रोक्स लगाए और जिम्बाब्वे के आक्रमण को तहस-नहस कर दिया . भारत ने आखिरी 39 गेंद पर 85 रन बना दिए। सूर्या ने 244 के स्ट्राइक रेट से...