साहस की प्रत्यंचा से जो सत्य के बाण चलाते हैं,
ऐसे वीरों से ही दुष्ट अधर्मी घबराते हैं ।
जिनके सीने में राष्ट्र धर्म के अविरल दरिया बहते हैं,
ऐसे वीरों से ही दुष्ट अधर्मी घबराते हैं ।
अपने कर्तव्य पथ पर जो सदा आरूढ़ रहते हैं ,
ऐसे वीरों से ही दुष्ट अधर्मी घबराते हैं।
देश धर्म की खातिर जो जीते और लड़ते हैं,
ऐसे वीरों से ही दुष्ट अधर्मी घबराते हैं।
देश धर्म की रक्षा करने जो समर्पित रहते हैं,
ऐसे वीरों से ही दुष्ट अधर्मी घबराते हैं।
राष्ट्र धर्म के सम्मान के हेतु जो
हर विष धारण कर जाते हैं,
ऐसे वीरों का गान धरती अम्बर भी गाते हैं ......।


Instant
मनीषा
साहस की प्रत्यंचा से जो सत्य के बाण चलाते हैं, ऐसे वीरों से ही दुष्ट अधर्मी घबराते हैं । जिनके सीने में राष्ट्र धर्म के अविरल दरिया बहते हैं, ऐसे वीरों से ही दुष्ट अधर्मी घबराते हैं । अपने कर्तव्य पथ पर जो सदा आरूढ़ रहते हैं , ऐसे वीरों से ही दुष्ट अधर्मी घबराते हैं। देश धर्म की खातिर जो जीते और लड़ते हैं, ऐसे वीरों से ही दुष्ट अधर्मी घबराते हैं। देश धर्म की रक्षा करने जो समर्पित रहते हैं, ऐसे वीरों से ही दुष्ट अधर्मी घबराते हैं। राष्ट्र धर्म के सम्मान के हेतु जो हर विष धारण कर जाते हैं, ऐसे वीरों का गान धरती अम्बर भी गाते हैं ......। Instant मनीषा
Like
Love
3
0 Comments 0 Shares 549 Views 0 Reviews