आसमां के नीले रंग में
मेरे मन की उड़ानें झलकती हैं
तो आसमां के सुबह की लाली में मेरी हया का रंग
और आसमां की सिंदूरी सान्झों में शामिल हैं मेरे प्यार की शोखी
मंदिर के दिए की ज्योति की तरह मेरे दिल में दीप्त होता है तुम्हारा अक्स
झिलमिल झिलमिल दिव्यता से दमकता
तुम ही तो रोशन होते हो मेरे दिल के मंदिर में
मेरी ज़िंदगी के अंधकार को दूर कर
उसमें आशा का उजाला भर देते हो
जब भी अश्कों का सैलाब मेरे वजूद को बहाता है
तुम कान्हा की मीठी बांसुरी बन मिसरी सी घोल देते हो मुझमें
और मैं जीवन के गरल का प्याला शिव की तरह धारण कर लेती हूं
तुम्हारी बातों की मिठास के सहारे !!!!!!!!!
तुम शिव हो, कान्हा हो, राम हो मेरे
तुम बस मेरे हो, जीवन का आधार हो मेरे !!!!!
मेरे मन की उड़ानें झलकती हैं
तो आसमां के सुबह की लाली में मेरी हया का रंग
और आसमां की सिंदूरी सान्झों में शामिल हैं मेरे प्यार की शोखी
मंदिर के दिए की ज्योति की तरह मेरे दिल में दीप्त होता है तुम्हारा अक्स
झिलमिल झिलमिल दिव्यता से दमकता
तुम ही तो रोशन होते हो मेरे दिल के मंदिर में
मेरी ज़िंदगी के अंधकार को दूर कर
उसमें आशा का उजाला भर देते हो
जब भी अश्कों का सैलाब मेरे वजूद को बहाता है
तुम कान्हा की मीठी बांसुरी बन मिसरी सी घोल देते हो मुझमें
और मैं जीवन के गरल का प्याला शिव की तरह धारण कर लेती हूं
तुम्हारी बातों की मिठास के सहारे !!!!!!!!!
तुम शिव हो, कान्हा हो, राम हो मेरे
तुम बस मेरे हो, जीवन का आधार हो मेरे !!!!!
आसमां के नीले रंग में
मेरे मन की उड़ानें झलकती हैं
तो आसमां के सुबह की लाली में मेरी हया का रंग
और आसमां की सिंदूरी सान्झों में शामिल हैं मेरे प्यार की शोखी
मंदिर के दिए की ज्योति की तरह मेरे दिल में दीप्त होता है तुम्हारा अक्स
झिलमिल झिलमिल दिव्यता से दमकता
तुम ही तो रोशन होते हो मेरे दिल के मंदिर में
मेरी ज़िंदगी के अंधकार को दूर कर
उसमें आशा का उजाला भर देते हो
जब भी अश्कों का सैलाब मेरे वजूद को बहाता है
तुम कान्हा की मीठी बांसुरी बन मिसरी सी घोल देते हो मुझमें
और मैं जीवन के गरल का प्याला शिव की तरह धारण कर लेती हूं
तुम्हारी बातों की मिठास के सहारे !!!!!!!!!
तुम शिव हो, कान्हा हो, राम हो मेरे
तुम बस मेरे हो, जीवन का आधार हो मेरे !!!!!
0 Comments
0 Shares
295 Views
0 Reviews