बिहार में चीज़ें गायब हो रही हैं. ऐसा लगता है की बिहार की धरती ने चीज़ों को निगलना शुरू कर दिया है. लेकिन, ले बलैय्या! धरती ही गायब हो गया.
आया है एक और आधुनिक सा मामला बिहार से की सड़क गायब हो गया और बन गया तालाब. बगहा में एक अनोखा पुलिया देखने को मिल रहा है. पुलिया तालाब के बीचो-बीच बना हुआ है. ऐसे में जो भी इस पुलिया को देखता है, वह हैरान रह जाता है. लोगोंं के आश्चर्यचकित होने का कारण यह है कि पुलिया किसी भी रास्ते से जुड़ा हुआ नहीं है और पुलिया तक पहुँचने के लिए नाव का सहारा लिया जाता है. इस रास्ते से अनुमंडलीय अस्पताल से बगहा बाज़ार आने जाने-वाले लोगों को तकरीबन 7 किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ती है, और ऊपर से समय की मार भी झेलनी पड़ती है। लोगों ने पुल के पास की ज़मीन को भितरमपुर में पहुँचा दिया है, जिससे 1 KM तक का रास्ता दिल्ली के रास्तों की तरह गायब हो गया.
मतलब सड़क भी कोई चुराने वाली चीज़ है. कुछ तो छोड़ दो. मोगैम्बो का भतीजा गोगो शायद बिहार से ही था. आया हूँ कुछ तो लूट के जाऊंगा.
देखते, सुनते और पढ़ते रहिए भौकाल.