रेडमी ये नाम सुन के ही गरीब और मिडिल क्लास लोग खुश हो जाते हैं. रेडमी ने हम जैसे लोगों के अरमानों को पार लगाता है. 
Redmi को भारत में 8 साल पूरे हो गए हैं. कंपनी ने बताया है कि इस दौरान 7.2 करोड़ से ज्यादा Note Series स्मार्टफोन्स बिक गए हैं. ये कंपनी के लिए बड़ी अचीवमेंट है. इसको लेकर रेडमी इंडिया के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट भी किया गया है. इसमें फैन्स को शुक्रिया कहा गया है.  कंपनी ने बताया की 7.2 करोड़ Redmi Note सीरीज फोन्स बेचे गए. कंपनी के लिए इतने कम समय में 7 करोड़ फोन्स बेचने का आंकड़ा पार करना बड़ी उपलब्धि है. 

शुक्रिया तो बोल दिया चीन वालों, अब बस कोई तोहफा मत भेज देना. थप्पड़ से डर नहीं लगता, चीन के तोहफे से लगता है. ये चमगादरखोर कुछ भी ठूंस लेते हैं और उसके बाद बिमारी फैलते चलते हैं. चीन की एक ही चीज़ से है जिस से भारत वासी खुश हैं, और वो है रेडमी. भारत में ऐसी पकड़ आज तक कोई भी स्मार्ट फ़ोन नहीं बना पाया है. रेडमी की ही वजह से बहुत से छपरी लौंडे आज इन्फ्लुएंसर बने बैठे हैं. और कई नल्ले लोग फेसबुक वाले नेता. बने रहिए भौकाल के साथ. बात की खाल तक पहुँचना ही हमारा काम है. भौकाली कायम रहे.