बिहार वो जगह जहां आपके दिल के साथ-साथ और भी बहुत कुछ चोरी हो सकता है. ज़रा संभल के रहें बिहार में कहीं ये लोग खड़े इंसान को न बेच दें. घोर कलयुग आ चूका है. बिहार ने चोरी में पुरे देश में खुद का नाम रौशन किया है, और करते ही जा रहा है. मेरा बिहार बदल रहा है आगे बढ़ रहा है, और बढ़ते ही जा रहा है. एक बहुत ही अनोखी चोरी का वीडियो पटना से सामने आया है, जिसमें कुछ लोग तेल चोरी करते नजर आ रहे हैं.

बिहटा में एचपीसीएल के तेल डिपो में जा रहीं थी मालगाड़ी. मालगाड़ी डिपो में जाने से पहले ही तेल चोरी कर रहे लोगों की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि तेल माफिया टैंकर से तेल निकाल रहे हैं. ये कुछ अलग देखने को मिला है. 


तेल का अगला कुआँ अब बिहार में ही बनेगा  ऐसा लगता है. अरब के शेख अल हबीबी ! अल हबीबी ! करते हुए बिहार में ही न पहुंच जाएं अब. अल हबीबी बिहार में तेल का कुआँ होती. अब जो लोग तेल चुरा रहे हैं, ज़ाहिर सी बात है टैलेंट तो उनमें सर से ले के पैर तक भरा हुआ है, तभी ऐसी हरकतें कर रहे हैं. अगर ओलिंपिक में चोरी एक खेल होता तो बिहार उसमें गोल्ड मेडल ले के आता. बिहार में अगर चोरी की कोचिंग दी जाए तो काफी तेज़ी से चेलगा क्यों कि यहाँ सीखने वाले भी बहुत हैं और सिखाने वाले भी.बिहार में लोग उड़ती चिड़िया को हल्दी लगाने की बात करते हैं और ये बात सच भी हो रही है. हर दिन एक अलग प्रकार और अनोखी चोरी का मामला सामने आ रहा है. कभी टावर चोरी हो रहा है. कभी बालू या लोहा. यहाँ तो ब्रिज भी चोर खोल के ले जा रहे हैं.


एक तरफ बिहार पुरे देश में सबसे ज़्यादा IAS, IPS और ऑफिसर्स देता है और दूसरी तरफ चोरी में भी अलग-अलग मिसाल कायम कर रहा है. ये कहना गलत नहीं होगा की बिहार महान है. धूम 4 और मिशन इम्पॉसिबल की अगली कहानी बिहार से ही प्रेरित हो के लिखी जाएगी ऐसा लगता है. 
प्रशाशन को इन चोरियों को गंभीरता से लेने की ज़रूरत है. क्यों की ये बिहार की इज़्ज़त को बुरी तरह से उछाल रहा है. भौकाली कायम रहे. बने रहिए भौकाल के साथ.