बदला लूंगा लेकिन आज नहीं, वक्त आने पे. ठुकरा के मेरा प्यार मरा इन्तेक़ाम देखेगी. इलॉन मस्क ने ट्विटर को सब्ज़ी की तरह खरीद लिया है .
वो कहते हैं न प्यार भूले नहीं भूलाता .  इलॉन मस्क ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड जेनिफर से इन्तेक़ाम ले लिया है. ट्विटर खरीदने के बाद उन्होंने सबसे पहले जेनिफर के ट्विटर अकाउंट को बंद करवा दिया. दिल से निकलने के साथ साथ उन्होंने उसे अपने ट्विटर से भी निकाल फेका. इसे कहते हैं शिद्दत वला प्यार का इन्तेक़ाम. 
इलॉन मस्क के इस कदम से एक तरफा प्यार करने वाले आशिक़ और सिंगल लौंडो में काफी ज़दा धूम है , वो सलमान खान को छोड़ अब इलॉन मस्क को अपना गुरु मान रहे हैं  . इलॉन मस्क के इस कदम से ये सीख मिलती है की प्यार में धोके का जवाब अपने कामयाबी से दो न की किसी और चीज़ से . 
ट्विटर को खरीदने के बाद इलॉन मस्क ने उसमे काफी सारे बदलाव करने का सोचा है और वो धीरे धीरे कर भी रहे हैं, वो तो मोल भाव भी करते दिखे. इलॉन मस्क को ढेर सारी  शुभकामनाएं.