दिग्गज कलाकार जिसने अपनी अभिनय से बॉलीवुड को एक अलग मोड़ दे दिया, वो आज इस दुनिया को अलविदा कह गए.
काफी दिनों से विक्रम गोखले की तबियत ख़राब चल रही थी. शुक्रवार को उनकी हालत में कुछ सुधार भी हुआ था, लेकिन मल्टी ऑर्गन फेलियर की वजह से शनिवार दोपहर को उनका निधन हो गया. इस बीच उनके निधन की फेक न्यूज़ इंटरनेट पर तेज़ी के साथ फैल रही थी. कभी कोई कह रहा था कि ज़िंदा है या फिर कोई कह रहा था की चल बसे. ये इंटेरनेट जब तक फ्री और सस्ते में मिलता रहेगा तब तक लोग गधे बनते रहेंग. जो लोग ऐसी अफवाहें फैलते हैं वो भी किसी लंठ से काम नहीं जिनकी लंठई की वजह से ऐसी-ऐसी चीज़ें होती हैं. कभी RIP लिखते थे फोटो पे या कभी get well soon. मज़ाक बना रखा था.
उनका पार्थिव शरीर पुणे के बाल गंधर्व रंगमंदिर में रखा गया था, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार वैकुंठ श्मशान भूमि में हुआ. 
खैर विक्रम गोखले जी ने 77 साल की ज़िन्दगी में काफी कुछ हासिल किया. हर नए अभिनेता के लिए वो प्रेरणा श्रोत रहेंगे. उनका एक मशहूर डॉयलोग नंदिनी जाओ ! नंदिनी जाओ आज भी, मिम की दुनिया में वायरल हो रहा है. भगवन विक्रम गोखले जी की आत्मा को शांति दे. भौकाल के तरफ विक्रम गोखले को भावपूर्ण श्रद्धांजलि. बने रहिए भौकाल के साथ.