बिहार में परीक्षा के पेपर का लीक होना उतनी हि आम बात है, जितना चीन में अजीब-अजीब चीज़ों को ठूसना. पेपर लीक होना, घर के पाइप लीक होने के जैसा है. हर 2 माह में हो हि जाता है. जितना बच्चे की डायपर लीक नहीं होती बिहार में उतनी बार परीक्षा का पेपर लीक हो जाता है.
ऐसी ही नीचता से भरपूर हरकत हुई थी, अगस्त 2022 में जब हुआ था बीपीएससी का पेपर लीक. इस मामले में मुंगेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बासुदेवपुर ओपी के अंतर्गत श्यामपुर गांव के रहने वाले आनंद गौरव जो प्राथमिकी दर्ज होने के बाद लगातार फरार चल रहे हैं फरार चल रहे हैं. भाग-भाग dk bose! dk bose ! dk bose ! अब तो लगता है भागते हि रहना पड़ेगा. पुलिस ने पेंचीस करते हुए, आनंद गौरव के घर पे कुर्की जब्ती की कार्यवाही कर दी है.
उनके घर से चम्मच, प्लेट, पर्दा और जो कुछ भी मिल रहा है सब पुलिस उठा कर ले जा रही है, पुलिस वालों से लंठई करने पे यही अंजाम होता है. पुलिस ने घर को हि धर्मशाला बना दिया. डर तो इस बात का है कि कहीं आनंद भाई के जोरू को भी न उठा लें.
खैर ये एक काफी गिरी हुई हरकत थी जिसके लिए दोषियों के नाक, मुँह और कान के साथ-साथ और भी बहुत कुछ फाड़ देना चाहिए. हाँ! हाँ! वो भी. पेपर लीक से बहुत से छात्रों की मेहनत पर पानी फिर जाता, जो बिना पानी और खाने की परवाह किए बिना तैयारी करते हैं. दोषी जल्द से जल्द सलाखों के पीछे हो बस इसी चीज़ का इंतज़ार है. आप बने रहें भौकाल के साथ. भौकाली कायम रहे.