मौत तो आनी हि है, एक दिन आ के रहेगी. लेकिन किसी बड़े इंसान के मरने के बाद अलग-अलग थ्योरी आती रहती है.
दुनियाभर में मार्शल आर्ट्स को पहचान दिलाने वाले अमेरिकी एक्टर ब्रूस ली की मौत महज 32 साल की उम्र में 1973 में हुई थी. डॉक्टरों ने बताया था कि ब्रूस ली की मौत कोई पेन किलर खाने की वजह से हुई थी, जिस से उनके दिमाग में सूजन आ गया था. मगर एक हालिया स्टडी में वैज्ञानिकों ने दावा किया है की उनकी मौत ज़्यादा पानी पिने की वजह से हुई थी.
ये खबर आप के होश और तोते दोनों हि उड़ा सकती है. बचपन से सुनते आए कि पानी पिया करो, पानी बिमारीयों से बचाता है. ये खबर सुनने के बाद अनूप सोनी क्राइम पेट्रोल वाले की बात गूंज रही है कानों में "जब रक्षक बन जाए भक्षक". कल तक सिर्फ क्रश ने धोका दिया था, आज पानी ने भी दे दिया.
डर तो इस बात का है कि अब लोग पानी पीना न बंद कर दें. वैसे भी ठंड का मौसम है, पानी से दुरी बनाएं रखे. कोई ज़रूरत नहीं नहाने की मन साफ़ होना चाहिए. लेकिन एक बात साफ़-साफ़ स्पष्ट है कि ऐसे ख़बरों के लिए आप को जुड़े रहना होगा हमारे साथ, यानि के भौकाल के साथ.