सरकारी विभाग तम्हारी लीला अपरंपार है. मनुष्य को कुत्ता बना डाला. इस बात में कोई शक नहीं कि सरकारी विभाग के काम को कराते कराते आम इंसान कुत्ता बन जाता है. लेकिन यहाँ पे सरकारी विभाग ने इस शक को हकीकत में बदल दिया है.
मामला है पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले का, जहां एक शख्स के नाम को आपूर्ति विभाग ने राशन कार्ड में गलती से श्रीकांत दत्ता की जगह कुत्ता कर दिया. जिसको ठीक करने क लिए वो विभाग के चक्कर लगता रहा ठीक उसी प्रकार से जैसे जवानी को छू रहे लौंडे लड़कियों के अगल-बगल लगते हैं, लेकिन नाम ठीक नहीं हुआ. जब BDO साहब गांव में पहुंचे तो यह व्यक्ति उनकी गाडी के पास जा के भौंकने लगा. BDO साहब को लगा की वो गूंगा है. जब उन्हें बाद में हकीकत पता चली तो उन्हों ने तुरंत कार्यवाही का निर्देश दिया.
डर तो इस बात का है कि इस घटना के बाद आधे से ज़दा लोग आपूर्ति विभाग के बाहर अलग अलग जानवरों की आवाज़ निकलते हुए न पहुँच जाएं. क्यों कि न जाने ऐसे कितने लोग होंगे, जो ऐसी नीच हरकतों से परेशान होंगे. 
खैर ज़रूरत इस बात की है कि सरकारी विभागों के हालातों को सुधारा जाय. जहां एक फाइल बिना रिश्वत के आगे नहीं बढ़ती उस जगह से उम्मीद भी क्या कर सकते हैं, घूसखोरी का चक्कर बाबू भैया घूसखोरी का चक्कर अच्छे अच्छे विभागों को भितरमपुर में भेज ही देता है.
ऐसे हि मज़ेदार ख़बरों के लिए अपने दिल और गुर्दे को खोल कर पढ़ते, सुनते और देखते रहें भौकाल.