नशा का जो हुआ शिकार उजड़ा उसका घर परिवार इसी नारे के साथ बिहार में शराब बंदी है, लेकिन कुछ लोग इतने लपरझंडू हैं की इस बात को एक कान से सुन के सुबह सुबह कहीं और से निकाल देते हैं  . 
नशा नशा है ! ये जो नशा है कानून और बन्दिशें नहीं देखता बस मूड पे निर्भर करता है . भभुआ उधोग विभाग के जीएम धरा गए हैं शराब पिते हुए . पता चला है की जीएम साहब अपने ऑफिस में ही टिका रहे थे तभी किसी ने पटना कण्ट्रोल रूम को फ़ोन घुमा दिया . पटना पुलिस ने फ़ौरन इस्पे एक्शन लिया और जीएम साहब को उनके ऑफिस से ही खींच लिया . टूटे हुए ट्रैक्टर की तरह  . 
एक तो चोरी ऊपर से सीना जो जोरि, पुलिस के साथ जीएम साहब बकैती करने लग गए और लगे हल्ला मचाने . लेकिन पटना पुलिस तो पटना पुलिस है , जीएम साहब को ले गई खींच के  . बने रहिए भोकाल के साथ  .