फैन तो फैन होवे है वो हदें नहीं देखते बस दौड़ पड़ते है  . जैसे की हॉस्टल के लौंडे भंडारा को देख के  . 
भारत vs ज़िम्बावे के मैच के दौरान एक फैन फेंस को तोड़ते हुए सिक्योरिटी को चकमा देते हुए, गार्ड के आँखों में धूल झोकते हुए घुस गया मैच के बीच में रोहित शर्मा से मिलने  . रोहित भाई भी हैरान थे की रन तो लग नहीं रहा मेरे से फिर इस लौंडे को कौन सा कीड़ा काटा की इ आओ न देखा ताओ और दौड़ पड़ा मरे तरफ  . इस घटना के दौरान हार्दिक पंड्या बोलिंग कर रहे थे और वो ये देख के उस दिन का इंतज़ार करने लग गए की मेरे लिए भी कोई न कोई एक दिन ऐसे ही आएगा . जैसा पंड्या का बल्ला चला है इस वर्ल्ड कप में उस से तो ये लगता ही है की ये दिन दूर नहीं  . 
फैन पे 6 लाख का जुर्माना लगाया गया है . बच्चे पे 6 लाख का फाइन, अगर आमिर बाप की औलाद होगा तो चलेगा भी और अगर हम जैसा मिडिल क्लास वाला हुआ तो बाप के डर से देश ही छोड़ चूका होगा  . 
फैन होना सही बात है लेकिन सिक्योरिटी और नियम का पालन करते हुए न की लंठई पे उतर के . सप्पोर्ट करो दिल से . न की ऐसे अपने इज़्ज़त का कचड़ा करवा के  . बने रहिए भोकाल के साथ  .