• नहीं रहे विक्रम गोखले जी
    दिग्गज कलाकार जिसने अपनी अभिनय से बॉलीवुड को एक अलग मोड़ दे दिया, वो आज इस दुनिया को अलविदा कह गए.काफी दिनों से विक्रम गोखले की तबियत ख़राब चल रही थी. शुक्रवार को उनकी हालत में कुछ सुधार भी हुआ था, लेकिन मल्टी ऑर्गन फेलियर की वजह से शनिवार दोपहर को उनका निधन हो गया. इस बीच उनके निधन की फेक न्यूज़ इंटरनेट पर तेज़ी के साथ फैल रही थी. कभी कोई कह रहा था कि ज़िंदा है या फिर कोई कह रहा था की चल बसे. ये...
    Like
    1
    0 Comments 0 Shares 9687 Views 0 Reviews