प्यार तूने क्या किया, एक के मत्थे दो-दो को जोड़ दिया वाह किस्मत हो तो ऐसी हो. ज़िन्दगी हो तो ऐसी हो, ज़िंदा तो बाल भी है सर के. अगर धरती पे जीवित हो तो ऐसी किस्मत पाओ. एक विचित्र मामला सामने आया है, जो आपके होश के साथ-साथ और भी बहुत कुछ उडा देगा. चैन से सोना है तो जाग जाइए और सुनिए ये खबर.महाराष्ट्र के सोलापुर में जुड़वां बहनों ने एक ही लड़के से शादी कर ली. शुक्रवार को मालशिरस में यह शादी हुई. वो बचपन से ही दोस्तों की तरह रहीं और आगे भी साथ रहना...