चलती ट्रेन में मौत. गई जान वो भी फ्री में. ट्रेन में अगर आप आराम से खिड़की वाले सीट पे बैठ कर, गाना सुनते हुए कहीं अपनी मस्ती में जा रहे हैं तो आपकी मौत भी हो सकती है.यूपी के अलीगढ़ में शुक्रवार को डाबर-सोमना के बीच ट्रेन में बैठे युवक के शरीर में उछल कर आया सब्बल धंस गया. इससे उस व्यक्ति की मौत हो गई. इससे उसकी मौत हो गई. मौत आनी है कभी भी आ सकती है, चलते ट्रेन में भी आ सकती है अब तो. इस घटना में रेलवे की लापरवाही...