खाय जाओ खाय जाओ, और अस्पताल में भर्ती होते जाओ. भोज यह सिर्फ शब्द नहीं, भावना है. भोज के इंतज़ार में लोग 2-2 दिन पेट खाली कर के रखते हैं कि जब भोज पे टूटें तो ऐसे टूटें मानो कल का दिन उनके लिए आएगा नहीं.बिहार के मधेपुरा के पथराहा गांव वार्ड संख्या चार में एक सौ से अधिक महिला, पुरुष और बच्चे फूड पॉयजन के शिकार हुए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक पथराहा गांव के वार्ड संख्या चार में शैलेंद्र यादव नामक व्यक्ति के बेटी की शादी में प्रीति भोज का आयोजन...