पैसा करते हो क्यों पैसे पे भाई मरते हो . एक बात बतला दो क्यों उस रब से नहीं डरते हो . शिक्षा को आज कल लोगों ने दिल्ली का सरोजिनी और पालिका बाजार बना दिया है . शिक्षा को बेशर्मों की तरह कुछ बेशर्म बेच रहे हैं .सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि ट्यूशन फीस हमेशा कम होनी चाहिए, क्योंकि शिक्षा लाभ कमाने का कोई व्यवसाय नहीं है . ये कोई धंदा है, कोई धंदा है ये . सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल फीस बढ़ाने वाले आँध्र प्रदेश के फैसले पर पानी फेर दिया है . साथ ही में इन पर और याचिकाकर्ता...