ब्रिटेन में बहार है, ऋषभ की बनने वाली सरकार है. हम भारतीय चाहें तो उड़ते चिड़िया को भी हल्दी लगा दें . देश कोई भी हो हमने अस्सी घाट का पानी पि रखा है. कुछ भी चला सकते हैं. इस वक्त पेन्नी मोर्डोंट के पास 29 सांसदों का समर्थन हासिल है. ऐसे में अगर मोर्डोंट सोमवार को स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 2 बजे तक 100 सांसदों का समर्थन नहीं जुटा पाती हैं तो ऋषि सुनक खुद-ब-खुद प्रधानमंत्री बन जाएंगे .अरे बन तो जाएंगे ही भारत वासी तो फटे हुए नोट को भी...