75 रूपये में देख पाएंगे मल्टीप्लेक्स में मूवी 16 सितंबर, ये तारीख़ याद रखिएगा क्योंकि इस तारीख को आप देश भर के किसी भी मल्टिप्लेक्स में कोई भी फिल्म सिर्फ 75 रूपये में देख पाएंगे।अब आप पुछेंगे, अरे भाई माना की बॉलीवुड के दिन बुरे चल रहे हैं मगर इतना बूरा की टिकट के दाम तक आधे से कम कर दिये हैं! जो बॉलीवुड वाले, जनता को अब तक भेड़ बकरी समझते थे वो अचानक से इतने मेहरबान कैसे ? क्या बॉलीवुड सच में सुधर गया है और लाइन पर आ गया है ? तो भैया...