Explore Cities Page पर कुछ जरूरी सुविधाएं जुड़नी चाहिए

Himanshu Pandey
Member
Joined: 2023-04-10 14:43:02
2023-04-16 12:53:46

Explore Cities Page पर बहुत सारे शहर या कस्बे सूचीबद्ध नहीं हैं। मेरा शहर चंदौली या मुग़लसराय (अब पंडित दीनदयाल नगर) इसमें नहीं दिख रहा। अतः इस पृष्ठ पर कुछ शहर जो छूटे हैं वे या तो सूचीबद्ध हों या अपने शहरों को जोड़ने का विकल्प भी उपलब्ध हो तो आसानी होगी। साथ ही शहरों को इस पृष्ठ पर खोजने का विकल्प भी अवश्य होना चाहिए अतः एक सर्च बॉक्स आवश्यक है।