लगता है अब ये पाकिस्तान वाले हर बात पे ही रूठने की आदत बना लिए हैं. दुख, दर्द पीड़ा और पाकिस्तान का कीड़ा कभी खत्म नहीं होने वाला. 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन रमीज राजा ने कहा- अगर 2023 का एशिया कप पाकिस्तान में नहीं हुआ तो उनकी टीम टूर्नामेंट नहीं खेलेगी. टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं आ सकती, सिर्फ इस वजह से टूर्नामेंट की लोकेशन शिफ्ट नहीं होनी चाहिए. भारत आए चाहे न आए लेकिन वेन्यू बदला तो सबसे पहले पाकिस्तान टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेगी. पाकिस्तान वालों तुम्हें इतना ज़्यादा ताम-झाम करने की ज़रूरत नहीं, वैसे भी तुमलोग पहला मैच के बाद निकल ही लोगे. फिर काहे इतना थेथर पना पे उतर जाते हो. मतलब खुद का इज़्ज़त खुद ही गिराना है. 
अगर हमारी इंडियन टीम जाती भी है पाकिस्तान, तो तुम लोग का कोई ठीक नहीं कब तुम्हरे तरफ लोग लंठई पे उतर आएं. कब बम गोला और बारूद गिरने लगे कुछ नहीं कहा जा सकता. बच्चों की तरह रूठा मत करो मेरे रमीज़ भाई. रावलपिंडी में इंग्लैंड-पाकिस्तान टेस्ट मैच के दौरान PCB चीफ ने कहा- हम टूर्नामेंट होस्ट करने के लिए मरे नहीं जा रहे. होस्टिंग राइट्स हमें कोई भीख में नहीं मिले. मरने की बात मत किया करो आप लोग सच में सोचना पड़ जाता है क्यों कि कोई ठीक नहीं, और भीक की बात पाकिस्तान न ही करे तो अच्छा होगा. बने रहिए भौकाल के साथ.