ऋतुराज गायकवाड ने आज विजय हज़ारे ट्रॉफी में ऐसी बल्लेबाज़ी करी जिसको देख के ऐसा लग रहा था कि उनपे कोई भूत सवार हो गया हो. 
 ऋतुराज ने महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच में एक ओवर में सात छक्के जमा दिए. वे लिमिटेड ओवर क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. गायकवाड ने इस पारी में 159 गेंदों पर 220 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 16 छक्के जमाए. आज ऋतुराज ने एक बॉलर का भवीष्य ज़रूर ख़राब कर दिया. अब इतनी बेहरहमी से नहीं खेलना चाहिए. कहीं ऐसा तो नहीं कि रोड पे चलान भर के आए थे.
तभी सारा गुस्सा बॉल पे निकाल दिया. 
उनके इस कारनामे के बाद, अब देखना ये दिलचस्प रहेगा कि उन्हें भारतीय टीम में जगह मिलती है या नहीं. बने रहिए भौकाल के साथ. भौकाली कायम रहे.