बिजली का बिल नहीं भरोगे जनाब तो पड़ोगे भारी फेरा में. विभाग आएगा और नंगा करके जाएगा.
मध्य-प्रदेश में कुछ घरों में लोग 2-3 सालों से बिजली को अपने अब्बा की जागीर समझते हुए, बिजली का बिल नहीं भर रहे थे. लोगों की इस बकैती को देखते हुए, मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कुछ ऐसा किया जिसके बाद लोग टाइड के प्रचार वाले लौंडे से भी ज़्यादा चौंक गए. हुआ कुछ ऐसा की जिन घरों ने बिल नहीं भरा था कंपनी उन घरों में घुसी, और फ्रीज, टीवी, कूलर, हीटर व अन्य सामान जब्त कर लिया.
ये तो वही बात हो गई न रहेगा बांस न बजेगी बांसुरी. जब इलेक्ट्रिक वाले सामान हि नहीं होंगे तो बिजली का इस्तेमाल क्या जुगनू बन के उड़ने के लिए करोगे.
खैर ये कदम काफी सही है, ऐसे लोगों को सही लाइन पे लाने का. न जाने कितने लोग और हैं जो अभी भी कटियाबाज़ी से बाज़ नहीं आए हैं. तार फेक कर बिजली चोरी करना आज भी कई जगह पे आम है. ऐसे लोगों पे सख्त कार्यवाही होनी चाहिए. आप बने रहें भौकाल के साथ.