जिस तरह साउथ दिल्ली की लड़कियां बॉयफ्रेंड बदलती है, ठीक उसी तरह आज कल BCCI कप्तान बदल रही है.
एक्सपेरिमेंट हमारे क्रिकेट टीम को खोकला करते जा रहा  है. हम सिर्फ दिल जीत पा रहे हैं कप नहीं. BCCI जल्द ही T20 की कप्तानी हार्दिक पंड्या के हाथ सौंप सकती है. रोहित वनडे और टेस्ट मैच में कप्तान बने रहेंगे. फिलहाल, हार्दिक न्यूजीलैंड दौरे पर गई टीम इंडिया के टी-20 के कप्तान हैं. अगर उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बेहतर रहता है तो जल्द ही उनके नाम पर मुहर लग सकती है.
ये तो वही बात हो गई, होमवर्क जो अच्छे से कर के आया वो बनेगा क्लास का अगला मॉनिटर. क्रिकेट टीम में स्कूल घुसा डाला. किसी को भी कप्तान बना दे रहे हैं. मंदिर का प्रशाद है क्या जो बाँटते चल रहे हो.
BCCI ने गुरुवार को चेतन शर्मा की अगुआई वाली सिलेक्शन कमेटी को धत तेरी बहिन को नमन बोल के भगा दिया. चेतन शर्मा के अलावा तीन अन्य चयनकर्ताओं को भी पाताल लोक में भेज दिया गया है. हर टूर्नामेंट के बाद कई लोग बेरोज़गार हो जा रहे हैं. BCCI है या फिर twitter समझ नहीं आ रहा.
खैर उम्मीद यही करते हैं की जल्द से जल्द एक मज़बूत और पक्की टीम बन जाए ताकि आने वाली क्रिकेट प्रेमियों की पीढ़ी कप का मुँह देख पाए . अब बने रहिए भौकाल के साथ.