अच्छा चलता हु दुआओं में याद रखना और हाँ भाई मेरा हिसाब कर दो, ये तो एक दम हमारे घर वला दृष्य हो गया  . काम वाली बाई घर में रोज़ कुछ ऐसी ही नोक झोक करती हैं  . 
दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने आखिरकार गुरुवार को ट्विटर डील फाइनल कर दी। ट्विटर खरीदने के बाद मस्क ने शुक्रवार को कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) पराग अग्रवाल, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नेड सेगल और लीगल अफेयर्स एंड पॉलिसी चीफ विजया गड्डे को कंपनी से रफू चक्कर और कट लेने को कह दिया . इसके बदले एलोन भाई ने उन्हें इतने पैसे बदले में देने को कहा जिसको सुन क हमारे होश और तशरीफ़ दोनों ही उड़ जाएंगे . ट्विटर तीनों अधिकारियों पर हर्जाने के तौर पर कुल 100 मिलियन डॉलर यानी 823 करोड़ रुपए खर्च करेगी . इनमें पराग अग्रवाल को सबसे ज्यादा 50 मिलियन डॉलर यानी करीब 412 करोड़ रुपए मिलेंगे. वहीं नेड सेगल को 37 मिलियन डॉलर (304 करोड़ रुपए) और विजया गड्डे को 17 मिलियन डॉलर यानी करीब 140 करोड़ रुपए कंपनी देगी . सपने सच होते हैं, कर सकते हो आप भी कुछ बड़ा पराग से सीखो . इसीलिए अब आप लोग पराग की तरह बनने के लिए पान पराग  खाना शुरू कर दो  . 
जितने पैसे इन पराग को जॉब छोड़ने के लिए मिल रहे हैं उसमे तो वो पाकिस्तान खरीद ले,  लेकिन पराग कोई ज़रुरत नहीं पैसे बरबाद करने की .  घाटे का सौदा हम हिन्दुस्तानियों को शोभा नहीं देता .