अरे रे ई लौंडे लपाड़े सुधरेंगे नहीं, गर्लफ्रेंड को बेटी बोल डाला . इतना ज़ादा भी बकैती नहीं करना चाहिए  . 
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद का कल (1 नवंबर) बर्थडे था . इस खास मौके पर ऋतिक ने एक खूबसूरत फोटो शेयर कर उन्हें सोशल मीडिया के जरिए विश किया . साथ ही उन्होंने एक प्यार भरा कैप्शन लिखकर उन्हें लाइफ में होने के लिए थैंक्यू कहा है .
ऋतिक ने कैप्शन में लिखा, 'तुम्हारा ताल, तुम्हारी आवाज, तुम्हारी अदा, तुम्हारा दिल और हां तुम्हारा वो कमाल का दिमाग, अपनी धुन में मगन...यही हो तुम. नटखट, पगली और अजीबोगरीब हरकतों से भरी एक अच्छी इंसान होने के लिए शुक्रिया। हैप्पी बर्थडे .और इसके बाद कुछ इंटरनेट वासियों के गुर्दे में आग लग गई और वो लगे ट्रोल बाज़ी करने.
अब कोई इंसान किसी से भी इश्क़ लड़ाए, चाहे किसी भी उम्र की हो तो जीने दो न उसको खुश . मरे प्यार इंटरनेट वासियों और भी बहुत काम है जैसे घर के बल्ब बदलना, भाजी सबज़ी लाना,  नौकरी ढूंढ़ना अरे जा के कोई काम धंदा ढूंढो  . प्यार उम्र नहीं देखता प्यार में बस दिल जवान होना चाहिए . बने रहिए भोकाल के साथ .